Breaking News

उद्योग – व्यापार के लिए उत्साहवर्धक है बजट : आरतिया 

उद्योग – व्यापार के लिए उत्साहवर्धक है बजट : आरतिया 

टोंक –

आल राज. ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज  एसोसिएशन   आरतिया ने केंद्रीय बजट- को देश के व्यापर और उद्योग  के लिए उत्साह वाला  बजट बताया है। साथ ही बढ़ते वित्तीय घाटे पर चिंता भी जताई है।आरतिया की ओर से विष्णु भूत, आषीष सर्राफ, कमल कंदोई, प्रेम बियाणी, ज्ञान प्रकाष,  राजीव सिंघल ,राजू अग्रवाल और एच एम जौहरी सीए ने कहा है कि  केंद्र सरकार के पूंजीगत व्यय के लिए 13.7 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

जिससे आधारभूत ढांचे व रोजगार सृजन में वृद्धि होगी। इसके साथ ग्रीन एनर्जी के लिए जो 35 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया है, वह भी स्वागत योग्य है।
रेलवे के आधुनिकीकरण पर 2.4 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान अब तक का सर्वाधिक है। 157 नये नर्सिंग कॉलेज स्थापित करना अच्छी पहल है। सीमा शुल्क  में कटौती के जो प्रावधान किये गये हैं, वे संबंधित उद्योगों यथा केमिकल इंडस्ट्री , मेरीन एक्सपोर्टर, ग्रीनर मोबिलिटी और एमएसएमई के लिए कच्चे माल की उपलब्धता के लिहाज से बेहतर है।
कैलाश शर्मा  ने कहा कि केंद्रीय बजट में वित्तीय प्रबंधन का अभाव है तभी 17.86 लाख करोड़ रूपये का वित्तीय घाटा दर्षाया है, जो कि आगामी वित्त वर्ष की समाप्ति तक केंद्र सरकार पर कर्जे के बोझ को 175 लाख करोड़ रूपये के पार ले जा सकता है। यह स्थिति केंद्र सरकार की सोवेनिरीटी के लिए खतरा है।  प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंघल ने कहा की आरतिया कार्यालय में हुई बैठक में बजट पर विस्तृत चर्चा हुई।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …