31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवाने पर 1 फरवरी से मिलेगा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ।
टोंक,
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 31 जनवरी तक पंजीकरण करवाने पर 1 फरवरी एवं 31 जनवरी के बाद पंजीकरण करवाने पर 1 मई से योजना का लाभ मिलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवप्राज मीणा ने बताया कि यह राज्य सरकार की सबसे बड़ी फ्लैगशिप योजना है जिसमें प्रदेश का कोई भी परिवार 850 रुपए देकर जुड़ सकता है। योजना से जुड़ने के लिये आयु, वर्ग, आय की कोई बाध्यता नहीं है। उन्होंने बताया कि वंचित परिवार ई-मित्र पर 850 रुपए जमा करवाकर 31 जनवरी तक आवश्यक रूप से चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन करवाएं। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों की पॉलिसी 31 जनवरी 2023 तक वैध है, वे भी 31 जनवरी तक पॉलिसी रिन्यू करवाना सुनिश्चित करें।