Breaking News

ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर आयोजित।

ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर आयोजित।

टोंक, 4 जनवरी।

पशु विज्ञान केंद्र अविकानगर (मालपुरा) में बुधवार को टीकाकरण के महत्व विषय पर ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। केंद्र के डॉ. रोहित कुमार तिवाड़ी ने बताया कि शिविर में पशुपालकों को होने वाले विभिन्न संक्रामक प्रभावों के टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पशुपालक अपने अधिकारियों को टीकाकरण के माध्यम से सीधे होने से रोक सकते हैं। टीकाकरण से प्रतिरक्षा मजबूत तंत्र होता है एवं किसी व्यक्ति में निशान लगाने से रोका जा सकता है। शिविर में खुरपका-मुंहपका, गलघोटू, लंगड़ा बुखार, फिड़किया, माता रोग व पीपीआर आदि के टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …