आमजन के हितों के लिए पालिका प्रशासन हर समय तैयार – आशा नामा
मालपुरा (टोंक) –
आज 03 जनवरी मंगलवार को नगर पालिका मालपुरा की अध्यक्ष आशा नामा, पालिका अधिशाषी अधिकारी देशराज मीणा और पालिका पार्षदों द्वारा आमजन को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टों का वितरन किया गया।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार द्वारा आम जनता को राहत प्रदान करने हेतु जारी प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगरपालिका मालपुरा द्वारा राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 69-क, स्टेट ग्रान्ट एक्ट, कृषि भूमि रूपान्तरण, स्थानीय निकाय योजनाओं में राजस्थान नगरीय भूमि निस्तारण नियम 1974 के अन्तर्गत पटटों का वितरण किया जा रहा है।
आधुनिक विचारधारा एवं जनहित की भावना से ओत प्रोत हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एव मंत्री शान्ति धारीवाल के मार्गदर्शन में नागरिको की समस्याओं का मौके पर त्वरित निस्तारण के लिये प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जाकर पटटों का वितरण किया जा रहा है। साथ ही पालिकाध्यक्ष नामा ने कहा कि पालिका प्रशासन आमजन के हितों के लिए हमेशा तैयार है।
सरकार द्वारा आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान के आयोजन से मालपुरा शहरवासी बहुत खुश नजर आ रहे है। पटटाधारको द्वारा पटटा पाकर पालिकाध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञाप्ति किया गया। पट्टा वितरण के दौरान पालिका पार्षद हनीफ नक़वी,अतीक हसन,मजीद नक़वी,धनराज वाल्मीकि और पालिका लिपिक निहालचंद जैन उपस्थित रहे।