Chief Editor
18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग लेने के लिए दल रवाना।
लाम्बाहरीसिंह (टोंक) –
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के तत्वाधान में अब तक की सबसे बड़ी स्काउट जंबूरी (18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी) निंबोली ब्राह्मण रोहट पाली में 4 से 10 तक आयोजित होने वाली जंबूरी में भाग लेने के लिए रविवार को सरपंच प्रतिनिधि रमेश चंद्र वैष्णव ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। लांबाहरिसिंह एल ए वीणा जाटोलिया ने बताया कि उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मर्म्यू के आतिथ्य में व समापन प्रधानमंत्री मोदी के आतिथ्य मे सम्पन्न होगा 35000 से अधिक स्काउटर व गाइडर इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। इस अवसर सहायक प्रशासनिक अधिकारी रेणुका डांगी वीणा जाटोलिया S.D.M.C सदस्य, रतनलाल बल्दुआ, राम प्रसाद सोनी, पूर्व प्रधानाचार्य जयपुर जगदीश प्रसाद शर्मा, कानाराम जांगिड़, सरपंच प्रतिनिधि रमेश चंद्र वैष्णव, मंजू शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, रिंकू शर्मा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News