Breaking News

ऐतिहासिक हाडी रानी कुण्ड पर राजस्थानी लोकगीतों के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

ऐतिहासिक हाडी रानी कुण्ड पर राजस्थानी लोकगीतों के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

24 दिसम्बर 2022 –


उपखण्ड मुख्यालय टोडारायसिंह पर मनाए गए बनास महोत्सव के दौरान कल शुक्रवार को ऐतिहासिक हाडी रानी कुण्ड पर राजस्थानी लोकगीतों के कलाकारों द्वारा राजस्थानी वेशभूषा व राजस्थानी नृत्यों के माध्यम से प्रस्तुत कर आमजन को भावविभोर कर दिया।

कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए देर शाम तक बडी संख्या में श्रोता मौजूद रहे। इस दौरान जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, एसडीएम रूबी अंसार तथा पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह जाडावत, नगरपालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी सहित बडी संख्या में अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

ऐतिहासिक हाडी रानी कुंड पर सवाई माधोपुर, पाली, बाड़मेर, नागौर आदि शहरों से आए राजस्थानी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर हाडी रानी कुंड की छतरियों सहित अन्य जगहों की शानदार सजावट की गई एवं दीपक जलाये गए। कार्यक्रम ने आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से बडी संख्या में आए दर्शकों का मनमोह लिया।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …