ज्ञापन सौंपकर संघठन करेगा निष्पक्ष जांच व कार्यवाही की मांग – नायक
मालपुरा (टोंक) –
अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति टोंक जिला अध्यक्ष गोपाल नायक ने बताया की नगर पालिका मालपुरा में कार्यरत पालिकाकर्मियों व संविदाकर्मियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार करने व सन्तान सम्बन्धी तथ्य छुपाकर चुनाव लड़ने का मामला संज्ञान में आया है। नायक ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व एक पालिका पार्षद ने पालिका प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था। लेकिन सात दिवस तक पालिका पार्षद को पालिका प्रशासन द्वारा मांगी गई प्रतिलिपियों की नकल उपलब्ध नहीं करवाने पर पालिका पार्षद ने आमरण अनशन शुरू कर दिया था। साथ ही कुछ दिन पूर्व ही मालपुरा की आम जनता द्वारा कानूनी कार्यवाही व जांच की मांग करते हुए उपखंड अधिकारी मालपुरा को ज्ञापन सौंपकर अवगत भी करवाया गया था कि मालपुरा नगर पालिका में कुछ पार्षद द्वारा संतान संबंधी तथ्य छिपाकर चुनाव लड़ा गया है। जिला अध्यक्ष गोपाल नायक ने आगे बताया कि पालिका पार्षद द्वारा पालिका पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपो को लेकर व मालपुरा की आमजनता द्वारा सौंपे गए ज्ञापन सन्तान सम्बन्धी तथ्यों की जांच के सम्बंध में शीघ्र ही राजस्थान के राज्यपाल,मुख्यमंत्री, निदेशक स्वायत्त शासन विभाग जयपुर व जिला कलेक्टर टोंक के नाम ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की जाएगी।