गहन युवा स्वयंसेवी नामांकन कार्यक्रम हुआ आयोजित।
जाग्रत युवाओं द्वारा हो सकता है।बेहतर भारत का निर्माण – ब्लॉक स्वंयसेवक
लावा (टोंक) –
नेहरू युवा केंद्र टोंक जिला युवा अधिकारी के निर्देशानुसार आज लावा कस्बे में गहन युवा स्वयंसेवी कार्यक्रम के तहत युवाओं का नामांकन करवाया गया। मालपुरा ब्लॉक NYV मनीष बैरवा ने बताया कि ब्लॉक में विभिन्न जगहों पर गहन युवा स्वयंसेवी नामांकन कार्यक्रम का आयोजन कर अनेक युवा,जो युवा मंडल के सदस्य नही हैं उन्हें जोड़ा जा रहा हैं। इसके तहत युवा,नेहरू युवा केंद्र के व्यक्तिगत स्वयंसेवी बनकर अपना और अपने कस्बे व गांव का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं।
शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक स्वयंसेवक व यूथ स्वंयसेवकों के सहयोग से प्रिंस क्लासेस लावा व अन्य जगहों पर छात्र- छात्राओं को गहन युवा स्वयंसेवी नामांकन कार्यक्रम के तहत पंजीयन करवाया गया। इस कार्यक्रम के तहत 15 से 29 वर्ष के युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोडा जायेगा,युवा पर्यावरण संरक्षण,पौधारोपण, स्वच्छता,श्रमदान,स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर,आपदा प्रबंधन जैसी समाजसेवी गतिविधियों में सहयोगी बन सकते हैं।
इस दौरान नेहरु युवा मंडल लावा के स्वयंसेवक,प्रिंस क्लासेज के संपत लालावत, बुद्धिप्रकाश बैरवा,नरेश बैरवा व छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।