इंदिरा रसोई में समय से पहले ही खत्म हुई खीर, लाभार्थियों को दाल रोटी से ही भरना पड़ा पेट।
मालपुरा (टोंक) –
मालपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में संचालित इंदिरा रसोई में आज गुरुवार को इंदिरा रसोई के बंद होने के समय से पहले ही खीर खत्म होने से लाभार्थियों को दाल रोटी से ही पेट भरना पड़ा। लोक कला एवं मानव संस्थान सिसोला द्वारा संचालित इंदिरा रसोई संख्या 730 में समय से पहले ही खीर खत्म होने से लाभार्थियों में रोष व्याप्त हो गया। एक लाभार्थी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जब मैं लगभग 7 बजकर 45 मिनट पर अस्पताल में खाना खाने गया तो मुझे दाल,चटनी और रोटी ही दी गई तो मैने पूछा कि खीर कहाँ है थाली में? तो इंदिरा रसोई में कार्यरत कार्मिकों ने कहा कि खीर तो खत्म हो गई। साथ ही लाभार्थी ने बताया कि वहां पर मेनू भी नहीं लिखा हुआ था।
उल्लेखनीय है कि उक्त इंदिरा रसोई का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में राज्य सरकार की योजना कोई भूख न सोए के अंतर्गत राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर पालिका द्वारा 25 नवम्बर को नगर पालिकाध्यक्षा आशा नामा, उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा व अन्य अधिकारियों द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया था।
जब इंदिरा रसोई के संचालक रामकरण गुंजल से दूरभाष पर बात की गई तो संचालक ने बताया कि कम लाभार्थी आने की वजह से खीर कम बनाई थी। आगे से इस तरह की शिकायत नही आएगी।