विभिन्न त्यौहारों को देखते हुए 16 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त।
टोंक, 7 दिसंबर।
जिला मजिस्ट्रेट चिन्मयी गोपाल ने 18 दिसंबर को पार्श्वनाथ जयंती, 25 को क्रिसमस-डे, 29 को गुरू गोविंद जयंती एवं 31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्व संध्या को देखते हुए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 16 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उपखण्ड मजिस्ट्रेट टोंक को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट टोंक को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र, उपखण्ड मजिस्ट्रेट उणियारा को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट उनियारा को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह उपखण्ड मजिस्ट्रेट निवाई को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट निवाई को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र, पीपलू उपखण्ड मजिस्ट्रेट को पीपलू सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पीपलू को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र,
इसी तरह उपखण्ड मजिस्ट्रेट देवली को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट देवली को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट दूनी को सम्पूर्ण क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट नगरफोर्ट को सम्पूर्ण क्षेत्र, उपखण्ड मजिस्ट्रेट मालपुरा को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट मालपुरा को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र, उपखण्ड मजिस्ट्रेट टोडारायसिंह को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट टोडारायसिंह को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति की निगरानी रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने की सुनिश्चितता करेंगे। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका होने या घटित होने की दशा में तत्काल सूचित करेंगे।