नगर पालिका पार्षदों पर सन्तान सम्बन्धी तथ्य छुपाने का लगाया आरोप, अयोग्य घोषित करने के साथ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग।
मालपुरा – (टोंक) –
आज मंगलवार को आमजन ने नगर पालिका मालपुरा के पार्षदों पर सन्तान सम्बन्धि सही तथ्यो को छिपाकर गलत शपथ पत्र पेश कर नगर पालिका मालपुरा में पार्षद के रूप में निर्वाचित होने का आरोप लगाते हुए पार्षद को अयोग्य घोषित करने और आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी मालपुरा रामकुमार वर्मा को भारतीय जनता पार्टी के शहर मण्डल अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जैन के नेतृत्व में जिला कलेक्टर टोंक के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि मालपुरा में 2021 में नगर पालिका के चुनाव सम्पन्न हुये हैं। उन चुनावों में वार्ड नम्बर 22 से संतान सम्बन्धी तथ्य छिपाकर गलत तथ्यों के आधार पर शपथ पत्र पेश कर मौहम्मद हनीफ पुत्र अब्दुल रहमान जाति मुसलमान निवासी मालपुरा ने निर्दलिय पार्षद के रूप मे चुनाव लड़ा और विजय हुआ और वर्तमान मे पार्षद के रूप मे कार्यरत है।
उक्त नकवी के चार संतान है। जिनके नाम सुलेमान, दाउद कुलसुम व इकरा है। इनमे से सैयद सुलेमान नकवी पुत्र की जन्म तारिख 31.12.2001, सैयद दाउद नकवी पुत्र की जन्म तारिख 25.12.2002, कुलसुम नकवी पुत्री की जन्म तारिख 12.06.2004 इकरा नकवी पुत्री की जन्म तारिख 12. 02.2006 है। उक्त पार्षद ने अपने शपथ पत्र में मात्र एक संतान का अंकन किया है।
धोखाधडी पूर्ण मंशा से सैयद सुलेमान नकवी का नाम अपने राशन कार्ड में दर्ज करवा रखा है तथा अपनी शेष तीन संतानो का नाम अपने पिता अब्दुल रहमान के राशन कार्ड मे दर्ज करवा रखे है। उक्त प्रकार उक्त नकवी ने नगर पालिका नियमो के विपरित गलत शपथ पत्र पेश कर संतान सम्बन्धि गलत जानकारी देकर नगर पालिका का चुनाव लड़ा है। उक्त चुनाव को अवैध घोषित किया जाकर पार्षद को अयोग्य घोषित किया जाए और गलत शपथ पत्र पेश कर गलत जानकारी दिये जाने के लिये आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया जाना आवश्यक है।
इसी प्रकार वार्ड संख्या 6 नगर पालिका मालपुरा से निर्दलिय वार्ड पार्षद का चुनाव ईकबाल अली पुत्र यासिन अली जाति मुसलमाननिवासी मालपुरा ने संतान सम्बन्धि गलत जानकारी देकर चुनाव लड़ा। उक्त ईकबाल अली के तीन संतान आसिफ अली जिसकी जन्म तारिख 01.07.1989 मोहम्मद आमिर जिसकी जन्म तारिख 03.07.1995 मोहम्मद सलमान जिसकी जन्म तारिख 03.07.1996 है। उक्त प्रकार इकबाल अली ने गलत शपथ पत्र पेश कर चुनाव लड़ा है वर्तमान मे पार्षद है इसको अयोग्य घोषित किया जाकर आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया जाना न्यायोचित है।
उक्त प्रकार गलत तथ्य दर्ज कर कानूनी प्रावधानों के विपरित चुनाव लड़कर उक्त प्रकार वर्तमान में पार्षद के रूप में कार्यरत होने से सम्पूर्ण कस्बा मालपुरा मे कानूनी प्रावधान और कानूनी व्यवस्थाओं की खुली मजाक बन रही है। उक्त प्रकार के लोगो की गलत कार्यवाहीयो के कारण आम आदमी का कानून व्यवस्था से विश्वास उठता है। उक्त सम्बन्ध में पूर्व मे भी जागरूक लोगो द्वारा दस्तावेज के साथ शिकायत की गई थी लेकिन यह सभी लोग राजनिति में प्रभावशाली होने के कारण स्थानिय प्रशासन द्वारा इनके विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई जो आपत्तिजनक विषय है जिसके लिये कस्बा मालपुरा के जागरूक लोगो मे भारी नाराजगी है। आम जनता मालपुरा जो कानून और कानूनी व्यस्थाओं पर विश्वास और भरोसा करती है उन सब लोगो की मांग है कि उक्त प्रकार कानूनी व्यवस्थाओ को नजर अंदाज कर सहीतथ्यो को छिपाकर गलत तथ्यों के आधार पर शपथ पत्र पेश कर चुनाव लड़ने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध आपराधिक कार्यवाही की जावे और इनको अयोग्य घोषित किया जावें जिससे लोगों का कानून और व्यवस्थाओं पर तथा आपकी प्रशासनिक संमता पर विश्वास कायम हो सके।
भारतीय जनता पार्टी मालपुरा आम जनता मालपुरा की ओर से आप से मांग करती है कि आप अपने प्रभाव और कानूनी प्रावधानों को काम मे लेकर उक्त प्रकार गलत तथ्य दर्ज कर चुनाव लडकर पार्षद बने वार्ड नम्बर 22 और 06 नगर पालिका मालपुरा के पार्षद को अयोग्य घोषित कर उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया जाकर कानूनी कार्यवाही की जावे।