जल जीवन मिशन योजना से मालपुरा के ग्राम वासियों को मिलेगा पेयजल
टोंक (मालपुरा)-
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण जल योजना के तहत तहसील मालपुरा के ग्राम राजपुरा, हाथगी, किशनपुरा, सनोदिया, झाड़ली, अरनियां व लाम्या जुनारदार ग्राम के ग्रामवासियों को घर-घर नल से जल पहुँचा कर लाभान्वित किया जाएगा।
योजना के तहत ग्राम राजपुरा में घर-घर जल पहुँचाने के लिए 3 करोड़ 17 लाख 80 हजार रूपये की राशि के कार्यादेश जारी किये गए हैं। योजनान्तर्गत ग्राम राजपुरा एवं हाथगी के 862 घरों तक नल से जल पहुंचाना प्रगतिरत हैं। साथ ही ग्राम हाथगी में 200 केएल क्षमता का उच्च जलाशय का निर्माण प्रारंभ हो गया हैं।
इसी प्रकार ग्राम झाड़ली में घर-घर नल से जल पहंुचाने के लिए 4 करोड़ 8 लाख रूपये की राशि के कार्यादेश जारी किये गए हैं। इस राशि से ग्राम झाड़ली, किशनपुरा एवं भवानीपुरा में 150 केएल क्षमता के उच्च जलाशय का निर्माण कार्य किया जा चुका है। जलाशय का निर्माण होने से 1018 घरों तक जल पहुंचाना प्रगतिरत है। साथ ही 687 कनेक्शनों में पेयजल सप्लाई चालु हैं। इस योजना के तहत ग्राम सनोदिया में बनाये जा रहे कुओ को चेक किया गया हैं।