जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित।
टोंक,2 दिसंबर।
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक एडीएम शिवचरण मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में एडीएम ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लंबित ऋण आवेदन पत्रों का यथासमय पर सकारात्मक निस्तारण किया जाएं। साथ ही सभी विभागों को योजनाओं में पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र बैंकों में समय पर भेजने एवं समन्वय बनाकर आवंटित लक्ष्य प्राप्त करने को कहा। बैठक में जिले में बैंकिंग व्यवसाय, किसान क्रेडिट कार्ड प्रगति, मुद्रा योजना, डिजिटल बैंकिंग, वित्तीय साक्षारता को बढ़ावा देने एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बैंकर्स एवं किसानों से संबन्धित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में नाबार्ड के डीडीएम राजकुमार, एवं लीड बैंक मैनेजर वीरेंद्र यादव एसीईओ मुरारी लाल शर्मा, आरबीआई के अधिकारी गौरव गुप्ता, बैंकों के जिला समन्वयक एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।