डॉ. के एन मोदी यूनिवर्सिटी की छात्र-छात्राएं अरबी फारसी शोध संस्थान को देख हुई अभिभूत।
टोंक, 2 दिसंबर।
डॉ. के एन मोदी यूनिवर्सिटी तहसील निवाई के 200 छात्र-छात्राओं के दल ने शुक्रवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान, टोंक का भ्रमण किया। यूनिवर्सिटी की डीन डॉ. मीनू गंगेल ने बताया कि शैक्षिणक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राएं संस्थान में संग्रहित सामग्री को देखकर अभिभूत हुए। साथ ही उन्होंने संस्थान के इतिहास सहित टोंक के शासकों के बारे में जानकारी प्राप्त की।