Breaking News

घरेलू नल कनेक्शन में पानी नहीं आने से पेयजल संकट गहराया, ग्रामीण परेशान।

घरेलू नल कनेक्शन में पानी नहीं आने से पेयजल संकट गहराया, ग्रामीण परेशान।

मालपुरा-

जल विभाग की लापरवाही के चलते गरजेड़ा में 7 दिन से जलापूर्ति नहीं हो रही है। गांव में नल सप्लाई अमृत जल मिशन योजना के माध्यम से किया जा रहा है। ग्राम पंचायत की ओर से गांव में करीब 105 नल कनेक्शन दे रखे है, लेकिन नलों से कई दिनों से पानी की एक भी बून्द पानी नहीं आने से परेशान ग्रामीण परेशान हैं।
सरंपच और जल विभाग को सूचना देने के बाद भी नहीं हो रहा समस्या का समाधान ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच और जल विभाग की लापवाही के चलते लोगों को पेयजल सप्लाई नहीं हो पा रही है। बार-बार सरपंच और जल विभाग विभाग को सूचना देने के बावजूद टूटी हुई की लाईन ठीक नहीं कर रहे है। जिसके चलते पेयजल सप्लाई नहीं रही है।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …