Breaking News

बीस सूत्री कार्यक्रम की मासिक बैठक अधिकारी आवंटित लक्ष्यों को नियत समय पर पूरा करेः सीईओ

बीस सूत्री कार्यक्रम की मासिक बैठक
अधिकारी आवंटित लक्ष्यों को नियत समय पर पूरा करेः सीईओ
टोंक, 24 नवम्बर।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशलदान की अध्यक्षता में आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम की मासिक बैठक आयोजित हुई। सीईओ ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम से जुड़े विभागों के अधिकारी आवंटित लक्ष्यों को नियत समय पर पूरा करे साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद एवं वंचित लोगों को दिया जाएं।
बैठक में सीईओ ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल को हर घर स्वच्छ पेयजल कनेक्शन में प्रगति लाने के निर्देश दिए। पेयजल कनेक्शन के दौरान गांवों में की जा रही रोड़ कटिंग के काम को साथ के साथ रिपयेर भी किया जाएं, ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने जिला रसद अधिकारी रामभजन मीणा से कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना में कोई भी लाभार्थी गेहूं से वंचित नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने उद्योग विभाग के महाप्रबंधक संजय जैन को मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में उद्यमियों के ऋण संबंधी आवेदनांे को लीड बैंक मैनेजर से समन्वय स्थापित कर निस्तारित करने के निर्देश दिएं। महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ संगीता को जिले में चिन्हित अतिकुपोषित बच्चों की नियमित स्क्रीनिंग करवाये जाने पर जोर दिया। नगर परिषद के अधिकारियों को कच्ची बस्तियों में सीवरेज के कार्य, स्ट्रीट लाईटिंग, सड़क निर्माण के कार्य कराने के निर्देश दिएं।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …