Breaking News

लावा नयागांव में शिक्षा का मंदिर जर्जर, देश के भविष्य के साथ यह कैसा न्याय?

लावा नयागांव में शिक्षा का मंदिर जर्जर, देश के भविष्य के साथ यह कैसा न्याय?

शंकर खारोल (लावा)-

लावा –
मालपुरा उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नयागांव का है मामला। बारिश की वजह से पूरी स्कूल में पानी टपकने से बिजली करंट आने का खतरा बना रहता है। कभी भी हो सकता है बच्चों के साथ भयंकर हादसा। प्रधानाध्यापक धर्मराज चौधरी का कहना है कि ग्राम पंचायत के द्वारा स्कूल में स्कूल भवन छत का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। लेकिन डेढ़ महीने से स्कूल की छत का कार्य अधूरा होने के कारण बरसात का पानी स्कूल भवन के कमरों व बरामदों में भर जाता है। जिसके कारण आज स्कूल के बच्चों की कक्षाएं पेड़ों के नीचे लगाई गई तथा भयंकर बरसात होने से विद्यालय भवन की बिल्डिंग कभी भी गिर सकती हैं। अगर किसी भी प्रकार का हादसा होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन  की होगी। ग्रामीणों का कहना है इस समस्या को लेकर पूर्व में भी कई बार पंचायत प्रशासन को समस्या अवगत करा चुके है लेकिन समस्या आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है। साथ  ही संबंधित विभाग भी नहीं ले रहा विद्या के मंदिर और नन्हे मुन्ने देश के भविष्य कहलाने वाले बच्चों की समस्या को गंभीरताा से। ग्राम वासियों ने बताया कि अगर अब समस्या को लेकर सुनवाई नहीं होती हैं तो जिला कलेक्टर महोदय को समस्या से अवगत करवाया जाएगा।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …