Breaking News

विद्यार्थी और अध्यापकों की मेहनत रंग लाई- अम्बालाल चौधरी

विद्यार्थी और अध्यापकों की मेहनत रंग लाई- अम्बालाल चौधरी

मालपुरा –

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक परीक्षा 2022 विज्ञान वर्ग में घोषित परिणाम के अनुसार तिलक बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय दूदू रोड मालपुरा का कुल परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। विद्यालय निदेशक अम्बालाल चौधरी ने बताया कि विज्ञान संकाय के कुल 60 विद्यार्थी में से 56 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व 4 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। उन्होने बताया कि खुशीराम चौधरी ने 89.60 प्रतिशत (PCM 92.33% ) व मनीष चौधरी ने 87.60 प्रतिशत व सोनिया चौधरी ने 84.80 प्रतिशत (ABC 93.00% ) व हनुमान गुर्जर ने 82.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया है।

यह सब विद्यार्थियों और अध्यापकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। आखिर इन लोंगो की मेहनत रंग लाई है। निदेशक अम्बालाल चौधरी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Check Also

राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन फॉर विकसित राजस्थान का हुआ आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन …