Breaking News

अधिशासी अधिकारी के कार्यशैली की मैं सराहना करती हूं- पालिकाध्यक्ष आशा नामा

अधिशासी अधिकारी के कार्यशैली की मैं सराहना करती हूं- पालिकाध्यक्ष आशा नामा

मालपुरा –
आज 31 मई 2022 मंगलवार को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा आम जनता को राहत प्रदान करने हेतु जारी प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत कार्यालय नगरपालिका मालपुरा में पटटा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पालिका अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि पालिका द्वारा आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के तहत पटटा वितरण कार्यक्रम में स्टेट ग्रान्ट एक्ट के 197 पटटे, राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 69 क के तहत 94 पटटे, कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजनाओ के 33 पटटे, नामान्तकरण के 1 पटटों कुल 324 पटटो का वितरण किया गया।

वही अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि नगरपालिका मालपुरा द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान अन्तर्गत अब तक कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजनाओं के अन्तर्गत 292 पटटे, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के अन्तर्गत 439 पटटे, निकाय न्यास प्राधिकरण की योजना में 103 पटटे, राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा 69 क के तहत 130 पटटे ले आउट प्लान अनुमोदन 1 अपंजीकृत पटों के पुर्नवैध कर पंजीकरण कराने के प्रकरण 100 लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने पर जारी स्वीकृति 10, नामान्तकरण 194, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 2779 जारी किये जा चुके है।

तथा 68.05 लाख रूपये के राजस्व प्राप्ति की गई है। पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार द्वारा जनता को राहत प्रदान करने के लिये प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया हुआ है। मैं अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा की कार्यशैली की सराहना करती हूँ कि उन्होंने इतने कम समय में दिन रात एक कर अभियान दौरान इतने पटटे जारी कर जनता को राहत पहुचायी है।

साथ ही कहा कि अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा के सानिध्य में आज नगरपालिका मालपुरा द्वारा एक साथ 300 से अधिक पटटे वितरण किए गए हैं है। जो कि अजमेर संभाग ही नहीं अपितु पुरे राजस्थान राज्य में बहुत बड़ी उपलब्धी है। अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा ने पटटा वितरण कार्यक्रम में पधारे पालिकाध्यक्ष आशा नामा एवं पार्षदगणों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। एवं कहा कि पटटे तैयार करने में पालिकाध्यक्ष एवं पार्षदगणों एवं पालिका कर्मचारियों का भी विशेष योगदान रहा है। जिस पर कार्यक्रम में उपस्थित पालिकाध्यक्ष एवं पार्षदगणों एवं पालिका कर्मचारियों तथा आमजन ने तालिया बजाकर अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा को अभियान के दौरान एक साथ 300 से अधिक पटटे जारी करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

पालिका उपाध्यक्ष पवन मेन्दवास्या ने भी अपने सम्बोधन में अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा का धन्यवाद ज्ञापित किया कि अधिशाषी अधिकारी जी के नगरपालिका मालपुरा में कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही पालिका में रूके हुए कार्यों को गति मिली है ।एवं अधिशाषी अधिकारी जी के अथक प्रयासों से इतने पटटे पालिका द्वारा आज वितरण किए जा रहे है। पटटा वितरण कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष आशा नामा, अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा, पालिका उपाध्यक्ष पवन कुमार मेन्दवास्या, पार्षद महेन्द्र सिंह गवारिया ललिता, धनराज गोयल, रईस कुरेशी, इकबाल अली, अब्दुल मजीद, शाहिद अहमद, अतीक हसन, आबिद अली, मारिया, समीक्षा जैन, मणिशंकर, बाबूलाल, युधिष्टर सिन्धी, कंचन देवी, नूर मोहम्मद, मोनिका सोनी, मोहम्मद हनीफ, श्योजीराम शर्मा, नरगिस ए हयात, शहजाद अली, बबिता, राकेश कुमार सैनी, लक्ष्मी देवी, रमेशचन्द पारीक, डॉ. अंकित जैन, लोकेश बडोलिया, कैलाशी देवी, सुरेन्द्र सिंह राव, नेहा विजयवर्गीय, कन्हैयालाल, नरेन्द्र फुलवारिया, पालिका कर्मचारी देशराज मीणा, अम्बालाल गुर्जर, निहालचन्द जैन, मोहित विजय, प्रीतमदास सिन्धी एवं सैकड़ों की संख्या में आमजन उपस्थित थे। पटटा पाकर सभी पटटाघारको के चेहरे खिल उठे एवं उन्होने पालिकाध्यक्ष आशा नामा, अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Check Also

राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन फॉर विकसित राजस्थान का हुआ आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन …