जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक हुई आयोजित।
मालपुरा –
जाट समाज के 19 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन की मीटिंग आज रविवार 22 मई को डिग्गी जाट धर्मशाला मे सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष जगदीश टांडी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जाट समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 01 जून 2022 को होगा आयोजित।
जिसमें सम्मेलन की तैयारियों को लेकर भोजन समिति ,आवास समिति , पूछताछ समिति, उपहार समिति पाणीग्रहण समिति और जल समिति का गठन किया गया तथा विभिन्न प्रकार के टेंडर किए गए। जिसमें टेंट ,लाइट , माइक, फोटोग्राफी, हलवाई, बैंड बाजा, ज्वेलरी, पंडित इत्यादि की निविदा जारी की गई तथा सम्मेलन की सफलता हेतु सभी कारगर उपाय करने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई।
उक्त मीटिंग में रामलाल बगड़िया, किशन लाल लांबा, नानू लाल भारी, उमेद सिंह दगोलिया, कोषाध्यक्ष रामधन जावालिया, चौथमल नागा, पूर्व महामंत्री छित्तर लालताकर, पूर्व अध्यक्ष प्रह्लाद दगोलिया, बद्री लाल, कृष्णपाल सांडीवाल, सतनारायण चौधरी,पूर्व सरपंच बजरंग लाल कुंडरवाल, राम करण बुगालिया, कैप्टन धन्नालाल गढ़वाल,रामलाल बुरडक, बजरंग लाल सरूढ़िया, श्री लाल सांडीवाल,सोजी पटवारी, मुकेश खादवाल, नाथूलाल डाबला, पूर्व कोषाध्यक्ष बद्रीलाल डारवाल, पूर्व अध्यक्ष हीरालाल बुगालिया, बजरंग लाल कुंडलवाल, कुंभाराम चौधरी, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट शिवराज टांडी और चरण सिंह आदि समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जानकारी सोजी पटवारी ने दी।