Breaking News

कॉमर्स फैकल्टी में सैजल जैन ने टॉप किया।

कॉमर्स फैकल्टी में सैजल जैन ने टॉप किया।

मालपुरा –

कल सभी राजकीय विद्यालयों में स्थानीय परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। राज. उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में कक्षा 9 व 11 का परिणाम जारी किया गया।जिसमें सभी छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए।
वाणिज्य वर्ग में कक्षा 11 में अध्ययनरत छात्रा सेजल जैन पुत्री नवल किशोर जैन निवासी टोरडी ने 96.10% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह बालिकाओं का कॉमर्स के प्रति बढ़ते रुझान का ही परिणाम है।

वाणिज्य के व्याख्याता डॉ राजकुमार वर्मा और प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने बालिका को शुभकामनाएं दी। डॉ राजकुमार वर्मा ने बालिका को पारितोषिक देने की घोषणा की है।

Check Also

राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन फॉर विकसित राजस्थान का हुआ आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन …