मालपुरा निवासी असद मलिक प्रदेश सचिव नियुक्त।
मालपुरा –
राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष जाहिद अली ने मालपुरा निवासी असद मलिक वरिष्ठ सहायक को प्रदेश सचिव नियुक्त किया हैं। असद को यह पद उनके संघटन व कर्मचारियों के हितार्थ कार्य को देखते हुये दिया गया हैं। असद बेहतर तरीके से कर्मचारियों के मसलों को उठाते व समस्याओं का समाधान करवाते हैं। असद को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दिये जाने पर बधाई देने का सिलसिला हुआ शुरू।साथ ही असद मलिक ने प्रदेशाध्यक्ष ज़ाहिद अली का शुक्रिया अदा किया। यह जानकारी संघटन के मीडिया प्रभारी मोहसिन कनिष्ठ सहायक ने दी।