Breaking News

अन्त्योदय फाउंडेशन मुम्बई ने लिया गोद, सुमन भर सकेगी अपने सपनों की उड़ान।

अन्त्योदय फाउंडेशन मुम्बई ने लिया गोद, सुमन भर सकेगी अपने सपनों की उड़ान।

पीपलू –

बीमारी में अपने माता-पिता को खो चुकी मोहिनी गांव की सुमन गुर्जर को अन्त्योदय फाउंडेशन मुम्बई ने गोद लिया है। फाउंडेशन के माध्यम से सिंगापुर की ऐश्वर्या जैन की दस साल की बेटी अद्विता जैन सुमन की शैक्षणिक केयर टेकर बनी है।

यह फाउंडेशन के माध्यम से सुमन के खाता में सालाना 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दो किश्त में अच्छी शिक्षा दिलवाने के लिए स्नातक तक की शिक्षा पूरी करने तक उपलब्ध करवाएंगे। यदि सुमन आगे उच्च शिक्षा के लिए कोचिंग भी करती हैं।

तो उन्हें सहायता मिलेगी। फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष की प्रथम किश्त 3000 रूपए खाता में भेज दिए गए हैं। अन्त्योदय प्रभारी दिनकर विजयवर्गीय ने फाउंडेशन को यह सूचना उपलब्ध करवाई थी। मोहिनी गांव के कमलेश प्रजापति ने बताया कि कक्षा 9 में अध्ययनरत सुमन को सहायता मिलने से वह अब अपने सपनों की उड़ान भर सकेगी।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …