Breaking News

सत्यभारती शिक्षण अभिनव पुरस्कार का हुआ सफल आयोजन।

सत्यभारती शिक्षण अभिनव पुरस्कार का हुआ सफल आयोजन।

मालपुरा –
शिक्षा विभाग एवं भारती फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से आज ब्लॉक स्तरीय सत्यभारती शिक्षण अभिनव पुरस्कार का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में किया गया। जिसमें शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण कर उनका उपयोग बताया गया। भारती फाउंडेशन पिछले 5 वर्षों से मालपुरा ब्लॉक के चयनित विद्यालयों में सहयोग कर रही है। जिसके अंतर्गत शिक्षकों के लिए शिक्षण अभिनव पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन पिछले 4 वर्षों से किया जा रहा है। भारती फाउंडेशन का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है ।

शिक्षक शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग करते हुए शिक्षण कराने लगे हैं। इसी क्रम में भारती फाउंडेशन के सहयोग से ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। आज ब्लॉक स्तरीय शिक्षण अभिनव पुरस्कार का आयोजन किया गया।

जिसमें प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान संजय सिंह बालिका वार्ड नंबर 5 , द्वितीय स्थान रामगोपाल रा.उ.मा.वि.कांटोली, तृतीय स्थान अरुण काबरा अंबापुरा एवं सांत्वना पुरुस्कार प्रीतम कँवर रा.बा.उ.प्रा.वि. सोड़ा ने प्राप्त किया।

इसी क्रम में माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान धर्मराज वर्मा रा.उ.मा.वि.कांटोली से द्वितीय स्थान रामप्रसाद कलाल रा.मा.वि.अविकानगर एवं तृतीय स्थान कृष्णा कुमारी शर्मा लावा से प्राप्त किया निर्णायक मंडल में अनुपम कालरा रा.बा.उ.मा.वि.मालपुरा, हनुमान सिंह रा.उ.मा.वि.रिलिया बुजुर्ग, धर्मेंद्र कुमार जैन रा.उ.मा.वि.धोली एवं महेंद्र कुमार शर्मा रा.उ.मा.वि.कांटोली रहे।
भारती फाउंडेशन से कार्यक्रम समन्वयक सुदीप कुलश्रेष्ठ एवं हितेश कुमार शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया | शिक्षा विभाग मालपुरा द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भारती फाउंडेशन की सराहना की ।

Check Also

राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन फॉर विकसित राजस्थान का हुआ आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन …