Breaking News

बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, टला बड़ा हादसा।

बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, टला बड़ा हादसा।

खेत की मेड पर लगे खंबे तोड़े।

रानोली-

पीपलू उपखण्ड की ग्राम पंचायत राणोली किसान धर्म कांटे के पास राणोली पीपलू मोड़ पर कल दिन में करीब 3 बजे पीपलू की और से बजरी भरकर आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।

गनीमत रही की ट्रॉली पलटी खाने के समय सड़क पर कोई वाहन व राहागीर नहीं गुजर रहा था। वरना हो सकता था बड़ा हादसा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर चालक ट्रॉली में बजरी भरकर आ तेज गति से आ रहा था।

गति तेज होने के कारण अनियंत्रित हो गया और ट्रॉली पलटी खा गई। जिससे खेत की मेड पर लगे खंबे टूट गए।
ग्रामीणों ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन का कार्य रोज दिन रात चलता है और बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर बहुत तेज गति से चलते हैं।

ऐसे में कई बार हादसे होते होते बचे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इनके खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं करने से अवैध बजरी परिवहन करने वाले ट्रैक्टर दिन-रात बेरोक टोक निकलते हैं।

Check Also

पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला प्रबंधन समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला …