Breaking News

जिला मुख्यालय से बस शुरू ग्रामीणों को टोंक पीपलू जयपुर जाने आने में मिलेगी मदद।

जिला मुख्यालय से बस शुरू ग्रामीणों को टोंक पीपलू जयपुर जाने आने में मिलेगी मदद।
रानोली –
ग्राम सहित आसपास के गांवों के लोगों को उपखण्ड पीपलू जिला मुख्यालय टोंक एवं जयपुर आने जाने के लिए बस सेवा नहीं होने से परेशानी उठानी पड़ रही थी।जनप्रतिनिधियों की मांग व ग्रामीणों की समस्या का देखते हुए टोंक आगार पंथ प्रबंधन द्वारा एक रोडवेज बस सेवा की शुरुआत बुधवार से की गई है।
बस ड्राइवर रामचंद्र बेरवा ने बताया कि बस टोंक से सायं 4:00 बजे प्रस्थान करेगी। जो सोहेला पीपलू बनवाड़ा रानोली कठमाना फागी सांगानेर होते हुए 8 बजे जयपुर पहुंचेगी।

वहीं से सुबह 7-35 बजे से रवाना हो कर सांगानेर फागी रानोली पीपलू होती हुई 12 बजे टोंक पहुंचेगी।
ग्रामीणों ने बताया कि रानोली क्षेत्र से जिला मुख्यालय टोंक व उपखंड मुख्यालय पीपलू जाने के लिए कोई भी संसाधन नहीं था ।

बस चलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को समय पर टोंक व पीपलू आने जाने एवं सायं जयपुर जाने व सुबह जयपुर से समय पर आने में सुविधा मिलेगी।

Check Also

राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 जुलाई को शांतिपूर्ण धरना

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 …