मंजिल परियोजना केअंतर्गत 80 घंटे की ऑन जॉब ट्रेनिंग दी।
नानेर –
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नानेर से व्यवसाहिक विषय रिटेल ओर हेल्थकेयर की कक्षा 12 वी में अध्ययन करने वाली 39 बालिकाओं को मंजिल परियोजना के अन्तर्गरत 80 घंटे की ऑन जॉब ट्रेनिंग पूर्ण करवाई गई और
साथ ही ट्रेनिंग पूर्ण होने पर बालिकाओं को मंजिल परियोजना द्वारा बेग, सेनिटाइजर ,मास्क ,पैन ,डायरी ओर सेनेटरी पेड और साथ मे ओजेटी पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम नायक ओर समस्त स्टाप ,
मंजिल प्रभारी पूजा साहू ओर प्रिया गुर्जर , व्यवसाहिक शिक्षक पवन साहू ओर चन्दन उपस्थित रहे। मंजिल परियोजना से उपस्थित मान सिंह शेखावत एवं पूजा साहू ने बताया कि ओजीटी प्रशिक्षण के दौरान बालिकाएं प्रैक्टिकल कार्य का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।
जिससे भविष्य में रोजगार प्राप्त करने हेतु आवश्यक हुनर को समझ पाएगी एवं उनके विषय से जुड़ी अनेक प्रकार की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान सीख पाएगी। साथ ही बताया कि मंजिल परियोजना द्वारा बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है।
जिससे बालिकाएं भविष्य में अपना व्यवसाय व बेहतर शिक्षा के विकल्प को स्वयं से समझ कर चयन करने में सक्षम हो सके।