Breaking News

प्रदोष नगर की हैंडिकैप्ड विद्यार्थी कोमल गुर्जर को मिली व्हील चेयर।

प्रदोष नगर की हैंडिकैप्ड विद्यार्थी कोमल गुर्जर को मिली व्हील चेयर।

पीपलू –

अन्त्योदय फाउंडेशन मुम्बई, उदयपुर मैत्री संघ सदस्य भामाशाह सुरेश कछारा की ओर से क्षेत्र के रा.प्रा.वि.प्रदोषनगर की कक्षा 1 की विद्यार्थी कोमल गुर्जर को व्हील चेयर दी गई। जिससे विद्यालय आने जाने में सुगमता होगी।

प्रेरक शिक्षक कैलाश चंद नायक ने बताया कि व्हील चेयर अतिथि उपसरपंच सांवरमल गुर्जर, एसएमसी अध्यक्ष राजेश गुर्जर,

पहल युवा संगठन पीपलू अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, कंवरपाल बिधुड़ी, ग्रामीण धनराज, अम्बालाल, सत्य नारायण, आशाराम गुर्जर, शिक्षक प्रधान गुर्जर, रमेश चंद गुर्जर के हाथों दी गई। इससे पहले भी अन्त्योदय फाउंडेशन की पहल पर उदयपुर मैत्री संघ के सदस्य बी.एल. जैन, प्रताप जैन, सुंदर कटारिया, सुरेश कछारा द्वारा क्षेत्र के जयकिशनपुरा, नानेर, हमिरिया, खेडूल्या के दिव्यांग विद्यार्थी को व्हील चेयर मिल चुकी है। अन्त्योदय फाउंडेशन मुम्बई संस्थापक महेंद्र मेहता को जीवदया मिशन के तहत जिला प्रभारी शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय ने हैंडिकैप्ड विद्यार्थियों की जानकारी उपलब्ध करवाई थी। अन्त्योदय फाउंडेशन मुम्बई इस वर्ष राजस्थान में हैंडिकैप्ड विद्यार्थियों को 50 व्हील चेयर, 100 वाॅकर्स वितरित करेगा।

Check Also

तीन दिवसीय “पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor टोडारायसिंह रिपोर्ट उमाशंकर शर्मा तीन दिवसीय “पोषण …