नेहरू युवा केन्द्र संगठन का स्थापना दिवस एवं बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया।
14 नवम्बर 2021, रविवार
मालपुरा-
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के
नेहरू युवा केन्द्र संगठन के स्थापना दिवस एवं बाल दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार मालपुरा में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती एवं बाल दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माला पहनाकर व पुष्पांजलि अर्पित कर बाल अतिथियों व्दारा कार्यक्रम की शुरुआत की ।
संगोष्ठी कार्यक्रम में बाल अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा के मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र संगठन की स्थापना देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर 14 नवंबर 1987 को की गई थी।
संगठन इस समय एशिया का सबसे बड़ा युवा संगठन है। युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत भारत के 623 जिलों में ग्रामीण युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है।
सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र संगठन से जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरोज वर्मा, सुशिला देवी, अनिता वर्मा, मीनाक्षी,कोमल, जितेन्द्र सुकरिया, संजय एवं महिला मण्डल सदस्य मौजूद रहे ।