Breaking News

शिविर का मुख्य उद्देश्य योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुँचाना है- जिला कलेक्टर।

 

शिविर का मुख्य उद्देश्य योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुँचाना है- जिला कलेक्टर।

मालपुरा –
उपखण्ड के लावा गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन किया गया। शिविर में जिला कलेक्टर चिन्मय गोपाल ने शिरकत करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा ग्राम पंचायत लावा द्वारा जारी पट्टों का लाभार्थियों को वितरण किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं तथा विभागीय अधिकारी भी मुस्तैदी से कार्य करे। जिला कलेक्टर ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कराना है

तथा योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों से अपने-अपने विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी दिलवाई तथा उसके बाद सभी ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समस्याओं का निस्तारण किया।

शिविर में ग्रामीणों ने नामान्तरण खुलवाने, भूमि आवंटन करने, नल कनेक्शन देने, कृषि विद्युत कनेक्श देने, भैरूपुरा में खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने, ठेके पर कार्य कर रहे संविदाकर्मी हीरालाल खटीक द्वारा वेतन दिलवाने की समस्या रखी।

शिविर में तहसीलदार प्रहलाद सिंह, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, प्रधान सकराम चोपड़ा, उप प्रधान मूलशंकर शर्मा, जिला परिषद् सदस्य छोगालाल गुर्जर, लावा सरपंच कमल कुमार जैन, पूर्व डीआर किशन लाल फगोड़िया, सीआर बन्ना लाल सैनी सहित सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …