Chief Editor
जल शक्ति मंत्रालय एवं नेहरू युवा केंद्र टोंक के संयुक्त तत्वाधान में हुआ वर्षा जल संग्रहण पोस्टर चस्पा कार्यक्रम।
@ लावा
दिनांक 30 जुलाई 2021 
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायतशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार आज मालपुरा उपखंड के लावा कस्बे में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता पोस्टर चस्पा किए गए तथा लोगों को जल का महत्व बताया गया।
मनीष बैरवा लावा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मालपुरा ब्लॉक ने जानकारी देते हुए बताया कि जल है तो कल है, जल है तो जीवन है, जीवन है तो यह पर्यावरण है, पर्यावरण से ये धरती है और इस धरती से हम सब है।
तथा साथ ही वर्षा जल संग्रहण को लेकर भी लोगों से अपील की गई, इस दौरान नेहरू नवयुवक मंडल के जीतराम बैरवा, रोहित बैरवा ,मोना जैनीवाल, कानाराम गुर्जर ( डायरेक्टर राज म्यूजिक लावा) तथा श्रीजी
क्लासेज लावा के सम्पत लालावत और ग्रामीण रहे मौजूद|
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News