Chief Editor
#जल जीवन प्रगति की और#
सिरोही –
जल जीवन मिशन क्रियान्वयन के तहत गणका ग्राम पंचायत में सरपंच ललिता देवी की अध्यक्षता में जल स्वच्छता समिति के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।
आई एस ए संस्था आशियाना फाउंडेशन के कर्मचारी आशाराम मीणा द्वारा समिति के साथ ग्राम पंचायत और राजस्व ग्रामों में पानी की व्यवस्था के लिए कार्यगतिविधी योजना तैयारी की।
सरपंच साहब ने बैठक के दौरान उपस्थित महिलाओ से जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन और योजना के सार संभाल में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
संस्था के सचिव पुलकित जैन के निर्देशन में कमेठी के साथ PRA गतिविधि का संचालन कर ग्राम पंचायत एंव राजस्व ग्राम का नक्शा बनवाया गया।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सिरोही के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन का कार्य प्रगति पर है।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News