
Chief Editor
वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय पहल, अंधेरे से दिलाई राहत – जनता ने की प्रशंसा
मालपुरा (टोंक)। बरसात के मौसम में वार्डवासियों को अंधेरे से राहत दिलाने के लिए वार्ड 35 की पार्षद नेहा दिनेश विजय ने पहल करते हुए वार्ड क्षेत्र के सरकारी पोलों पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की जगह निजी खर्च से एलईडी बल्ब लगवाए हैं। उनके इस प्रयास से बारिश के मौसम में जहरीले जीव जंतुओं, कीचड़ और जलभराव से होकर गुजरने वाले राहगीरों को रात के समय दुर्घटना से बचाव में राहत मिलेगी। पार्षद के इस कार्य की क्षेत्रवासियों ने खुलकर सराहना की है और बताया कि अब उन्हें रात के समय अंधेरे में आने-जाने में पहले जैसी परेशानी नहीं होगी। बरसात के दिनों में जलभराव के कारण सड़कों पर कीचड़ फैल जाता है और अंधेरे में लोगों को चोटिल होने का खतरा बना रहता था। नेहा विजय के इस कदम से अब स्थिति में सुधार आया है। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका प्रशासन को लेकर नागरिकों में रोष है। लोगों का कहना है कि पालिका प्रशासन जनसमस्याओं की अनदेखी कर रहा है। महावीर मार्ग और नवीन मंडी क्षेत्र हर वर्ष बारिश में जलमग्न हो जाते हैं, लेकिन इसका आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं और उनकी मरम्मत या बदलाव की दिशा में कोई गंभीर प्रयास नजर नहीं आता। ऐसे में पार्षद की यह व्यक्तिगत पहल प्रशंसनीय तो है, लेकिन यह सवाल भी उठाती है कि नगर पालिका प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कब करेगा?