Breaking News

मालपुरा में ब्रह्म तालाब सरोवर के सौन्दर्यकरण कार्यों का शुभारम्भ 18 जून को

मालपुरा में ब्रह्म तालाब सरोवर के सौन्दर्यकरण कार्यों का शुभारम्भ 18 जून को

मालपुरा (टोंक)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी आगामी 18 जून 2025 को प्रातः 8:30 बजे मालपुरा स्थित ऐतिहासिक ब्रह्म तालाब सरोवर के सौन्दर्यकरण कार्यों का शुभारम्भ करेंगे। यह कार्यक्रम वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। शुभारम्भ अवसर पर तालाब क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान तथा विकास कार्यों की शुरुआत की जाएगी। यह पहल न केवल जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि ब्रह्म तालाब को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित करने में सहायक सिद्ध होगी। मंत्री चौधरी के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य पारंपरिक जल स्रोतों का संरक्षण कर उन्हें पुनः जीवंत बनाना है। मालपुरा वासियों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, और बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों तथा स्वयंसेवकों की भागीदारी की संभावना है। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण, जल स्रोतों की महत्ता और जनसहभागिता पर भी विशेष बल दिया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के बाद जलदाय मंत्री चौधरी डाक बंगला मालपुरा में जनसुनवाई करेंगे।

Check Also

पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला प्रबंधन समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला …