
Chief Editor
विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत भगवानपुरा गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन
मालपुरा (टोंक)। केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविवहनगर द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान (29 मई 12 जून 2025) के अंतर्गत ग्राम भगवानपुरा में एक भव्य रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी नै विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होकर किसानों और पशुपालकों से संवाद किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निर्देशक डॉ. अरुण कुमार तोमर ने की, जिन्होंने ग्रामीणों को पशुधन से जुड़ी वैज्ञानिक जानकारी और नवीनतम कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान संस्थान की वैज्ञानिक टीम द्वारा भेड़ नरुल नसत्र सुधार, पशु पोषण चारा प्रबंधन, रोग नियंत्रण एवं जलवायु अनुकूल कृषि तकनीकों पर विस्तार से जानकारी साझा की गई। किसानों और पशुपालकों की जमीनी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया।
गया और उन पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समाधान बताए गए। विशेषज्ञों ने किसानों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सुझाव दिए और उनके निराकरण की दिशा में संस्थान की प्रतिबद्धता जताई। ग्रामीण समुदाय, विशेषकर महिला पशुपालकों और युवा किसानों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और संस्थान द्वारा दी गई जानकारी को सराहा। चौपाल का उद्देश्य किसानों को उनके गांव में ही वैज्ञानिक समाधान उपलब्ध कराना और अनुसंधान की खेत तक पहुंचाना रहा। इस रात्रि चौपाल में के. वी. के. वनस्थली एवं कृषि विभाग, मालपुरा के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। जिन्होंने विभागीय योजनाओं व क्षेत्रीय सहयोग की जानकारी साझा करें। यह कार्यक्रम “किसान के द्वार वैज्ञानिक की बात” पहल का भाग रहा, जो ग्रामीण विकास एवं आत्मनिर्भर कृषि व्यवस्था की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।