Breaking News

पचेवर में मोलवी मोहम्मद मोहसीन देशवाली ने अदा करवाई ईद की नमाज

पचेवर में मोलवी मोहम्मद मोहसीन देशवाली ने अदा करवाई ईद की नमाज

पचेवर (टोंक)। आज ईद-उल-अजहा के मुबारक मौके पर कस्बा पचेवर की दूदू रोड़ स्थित ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी जामा मस्जिद सचिव मोहम्मद हुसैन देशवाली ने बताया कि पचेवर ईदगाह मे ईद उल अज़हा की नमाज जामा मस्जिद इमाम व खतीब मोलवी मोहम्मद मोहसीन देशवाली ने अदा करवाई। समस्त मुस्लिम समाज द्वारा कस्बे में कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा अक़ीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने देश में अमनों चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी व एक दूसरे से गले मिलकर आपसी भाई चारा प्रेम व सौहार्द के साथ ईद उल अज़हा मनाकर मुबारकबाद पेश की। कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर उपस्थित रहा। बाद नमाज सुन्नत ए इब्राहिमी अदा की गई। इस दौरान अंजुमन कमेटी सदर मुश्ताक शेख, वक्फ सदर हाजी अब्दुल गनी शाह, मुफ्ती हारुन रशीद, खजांची सलीम मंसुरी, लल्लू शाह, नूर खां, लतीफ मंसुरी, अजीज शाह, इस्लाम शाह, हाजी बुन्दू खां, सद्दीक भाटी, इमामुद्दीन खां, मुन्ना शेख, लुकमान खां, महबूब अली, लाला मंसुरी, गुलाब मोहम्मद, जुम्मा रंगरेज, लतीफ मंसुरी, छुट्टन मंसुरी, जाकिर शाह, सिंकदर लौहार, वफात शाह, आलिम इमरान, हाफीज इरफान तमाम अंजुमन कमेटी एवं समस्त मुस्लिम समाज बंधु उपस्थित रहे।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …