Breaking News

विश्व पर्यावरण दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

टोडारायसिंह (टोंक)। तालुका विधिक सेवा समिति, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टोडारायसिंह कार्यवाहक अध्यक्ष पायल गौतम के निर्देशन में वन विभाग एवं अभिभाषक संघ के सहयोग से न्यायालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अधिवक्ता संघ टोडारायसिंह अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। विश्व पर्यावरण दिवस को मनाने का फैसला 5 जून 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्टॉकहोम सम्मेलन में किया गया था। भारत समेत पूरे विश्व में प्रदूषण काफी तेजी से फैल रहा है। इस वजह से हमारी प्रकृति को काफी नुकसान हो रहा है। विश्व में ओजोन रिक्तीकरण, विषाक्त रासायनिक प्रबंधन, मरुस्थलीकरण और ग्लोबल वार्मिंग जैसी बढ़ती चिंताओं को दूर करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति सजक होने की आवश्यकता है। किसी भी जीव को स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध पर्यावरण की आवश्यकता है। रमेशचन्द सैनी, रामजीलाल जोशी पैरालिगल वॉलेन्टियर ने बताया कि शुद्ध वातावरण के लिए अधिकाधिक संख्या में पौधारोपण करने की आवश्यकता है तथा बताया कि “वृक्ष है धरती के श्रृगांर, धरती के उपहार। एक वृक्ष है सींचता, जीवन एक हजार संदेश देकर कहाँ कि हर साल एक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। पीएलवी द्वारा उपस्थित आमजन को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान न्यायालय परिसर में गुलमोहर, सिरस, शिशम, नीम आदि के पौधे लगाये गयें। कार्यकम के दौरान अभिभाषक संघ अध्यक्ष अनुराग शर्मा द्वारा पर्यावरण मित्र राजेन्द्र नागर, रमेशचन्द सैनी पर्यावरण मित्र को माला और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। पौधारोपण के दौरान एडवोकेट रामगोपाल नागर, जावेद अहमद, बलराम चौपडा, गोपाल लाल जाट, हेमराज धाकड़, विलियम कुमार जैन, रणजीत पूनिया, भंवरलाल गुर्जर, सांवरलाल जाट, रमेश टाईपिस्ट, हेमराज जाट, वसिम, सद्दाम, देविकीनन्दन सैनी, रामा सैनी, आदि अधिवक्तागण एवं गौरव कुमार गुप्ता, बृजमोहन शर्मा, भारत वर्मा, मुकेश सैनी, विनोद कुमार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Check Also

पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला प्रबंधन समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला …