
Chief Editor
मालपुरा एसडीएम एक बार फिर से चर्चा में, पटवारी को धमकाने का ऑडियो हुआ वायरल
मालपुरा (टोंक)। समरावता थप्पड़ कांड से चर्चित हुए मालपुरा उपखंड अधिकारी अमित चौधरी एक बार फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक दिन पूर्व वायरल हुए तथाकथित ऑडियो में उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी पटवारी को धमकाते हुए स्प्ष्ट सुने जा सकते हैं। वायरल ऑडियो के आधार पर पटवारी के किसी फाइल पर देरी से संज्ञान लेने पर उपखंड अधिकारी पटवारी को गाली गलौज कर धमका रहे हैं। बता दे कि बीते कल ही मालपुरा क्षेत्र में उक्त पटवारी का प्रशासनिक कारणों के चलते उपखण्ड अधिकारी मालपुरा ने सर्किल एक्सचेंज किया गया था। संबंधित ऑडियो इस पटवारी का बताया जा रहा है। हालांकि बात करने पर उक्त पटवारी व उपखण्ड अधिकारी ने इस ऑडियो को फेक बताया। राजस्थान लाइव न्यूज़ 24 इस ऑडियो की सत्यता को लेकर किसी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन पूरे मालपुरा क्षेत्र में इस ऑडियो के चर्चे हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि समरावता थप्पड़ कांड को लेकर दो दिन पूर्व ही राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग की रिपोर्ट उजागर हुई थी, जिसमें मालपुरा उपखंड अधिकारी सहित अन्य संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया था।