युवा बना सेवा की मिशाल… राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष
मालपुरा (टोंक)। आज के आधुनिक युग में जहां एक तरफ युवाओं के उपर तरुणाई पर संवेदनहीन होने का प्रश्न चिन्ह लगता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ आज भी बहुत से युवा ऐसे हैं जो इस नजरिये को गलत साबित करते हैं।
इतनी दूर से आये हम, अपनों को छोड़कर, नाम ले दुनियाँ मेरा, कुछ तो ऐसा करना है। भ्रमित न हो पग मेरे, मंजिल से ए खुदा, बस यही, विश्वास की लौ लिए, आगे बढ़ते रहना है।
आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर हम चर्चा कर रहे हैं मालपुरा उपखंड के लाम्बाहरिसिंह कस्बे के युवा नोरत मल वर्मा एडवोकेट द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे सेवा कार्यों ने मानवता की मिसाल पेश की है। सन 2021 में मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान मालपुरा के नाम से संस्थान की स्थापना कर समाज के गरीब, जरूरतमंद अनाथ व बेसहारा लोगों की मदद कर रहे हैं।
हाल ही में हाड कपकपाती ठंड में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों व बच्चों को स्वेटर, कम्बल व गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है जो अनवरत जारी है। इनके द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर, रक्तदान शिविर का आयोजन, आंखों की जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाये जातें हैं। महिला सशक्तिकरण पर कार्य करते हुए समाज में श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन इंस्पायर अवार्ड (नारी शक्ति सम्मान) से सम्मानित करना तथा नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण का कार्य भी किया गया है। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को स्कूल ड्रेस,
शिक्षण सामग्री, स्वेटर आदि प्रदान करते है तथा उत्कृष्ट प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाता है।
बचपन से ही इनका जन्म काफी संघर्षपूर्ण रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मेहनत, मजदूरी करके प्राइमरी से वकालत तक की शिक्षा प्राप्त की। जिस समाज से यह आते हैं, उसमें साठ घरों की बस्ती में अकेले एकमात्र व्यक्ति है, जिन्होंने उच्चतर शिक्षा ग्रहण की।
ग्रामीण परिवेश से काफी जुड़े हुए होने के कारण समाज में व्याप्त कुरीतियां, अंधविश्वास, अशिक्षा, पाखंडवाद आदि को करीब से देखा तो कुछ करने की ठानी।
बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फूले, स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानकर उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर अशिक्षा, अंधविश्वास, पाखंडवाद, मृत्यु भोज, गरीब पीड़ित, मजदूर को न्याय दिलाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। तथा विभिन्न मंचों व कार्यक्रमों से इनको इन कुरितियों पर बोलते हुए देखा व सुना जा सकता है। अपने श्रेष्ठ कार्यों के कारण उपखंड प्रशासन मालपुरा व विभिन्न संस्थाओं से सम्मानित हो चुके हैं।
एडवोकेट नोरत मल वर्मा ने बताया कि मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान मालपुरा के द्वारा ही समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। समाज के नेकदिल इंसान व भामाशाहों के द्वारा ही संस्थान के प्रकल्पों हेतु तन मन धन से सहयोग किया जाता है। जिसके माध्यम से ही जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है।
सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर दर्जन भर से अधिक लोगों की मदद कर चुके है। तीन अनाथ बेटियों की शादियों में कन्यादान भामाशाहों के सहयोग से किया गया है। जिनमें इनके साथियों का पूरा सहयोग रहता है। आज के युवावर्ग को एडवोकेट नोरतमल वर्मा के जीवन व सेवा कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि जब एक इंसान आर्थिक परेशानी होने के बाद भी सेवा कार्य करने का जज्बा रखता है।