Chief Editor
किसानों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
मालपुरा (टोंक)। केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर में केंद्र सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पशुधन योजना के अंतर्गत पशुपालन विभाग टोंक द्वारा चयनित 24 किसानों का पांच दिवसीय (6 से 10 जनवरी 2025) प्रशिक्षण कार्यक्रम डॉ. अरूण कुमार तोमर निदेशक के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसका कल 10 जनवरी 2025 को प्रमाण पत्र वितरण के साथ समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को भेड़-बकरीयों में प्रजनन, स्वास्थ्य, पशु पोषण, अधिक उत्पादन हेतु कृत्रिम गर्भाधान, ऊन एवं ऊन के उत्पादों की नवीन तकनीकीयों जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन समारोह में निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा की वे भेड़- बकरी पालन कर अपनी आजीविका में सुधार कर सकते हैं एवं कहा कि वे संस्थान से पांच दिन में अर्जित ज्ञान को क्षेत्र के अन्य किसानों से भी साझा कर उनके भी ज्ञान में वृद्धि करें जिससे अन्य किसान भी इसका लाभ प्राप्त कर सकें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. एलआर गुर्जर प्रभारी, तकनीकी स्थानान्तरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग एवं डॉ. रंगलाल मीणा वैज्ञानिक रहै। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी अनुसूचित जाति डॉ अजय कुमार के साथ तकनीकी कर्मचारियों गौतम चौपड़ा, डीके यादव अन्शुल शर्मा एवं लोकेश मीना ने भी सहयोग प्रदान किया।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News