Chief Editor
मालपुरा डिजिटल पोर्टल एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
मालपुरा (टोंक)। मालपुरा डिजिटल पोर्टल एसोसिएशन की शुक्रवार हुई ऑनलाइन बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सदस्यता अभियान, सरकारी नियमों के पालन, और एथिक्स कोड को गंभीरता से लागू करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में सभी पोर्टल संचालकों को निर्देशित किया गया कि खबरें पत्रकारिता के मानकों और सत्यनिष्ठा के आधार पर ही प्रकाशित की जाएं। किसी भी प्रकार की अतिशयोक्ति या गुमराह करने वाली खबरों से बचने के लिए सभी को पाबंद किया गया। इसके साथ ही, सदस्यता अभियान को तेज करने और सभी सदस्यों को सक्रिय रूप से संगठन से जोड़ने पर भी सहमति बनी। सरकारी नियमों और दिशानिर्देशों के पालन को प्राथमिकता देने का आह्वान किया गया, ताकि डिजिटल पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखा जा सके। अध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि “हमारा उद्देश्य है कि संगठन से जुड़े सभी पोर्टल पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को अपनाएं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अपनी भूमिका निभाएं।” बैठक के अंत में सभी सदस्यों को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाया गया। इस बैठक ने संगठन की दिशा और दशा को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।