Breaking News

नगरपालिका द्वारा जारी प‌ट्टे की जांच और पट्टा निरस्त करवाने को लेकर जलदाय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

नगरपालिका द्वारा जारी प‌ट्टे की जांच और पट्टा निरस्त करवाने को लेकर जलदाय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

मालपुरा (टोंक)। जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने रविवार को अविकानगर के गेस्ट हाउस में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में परिवार सहित न्याय की गुहार लगाने पहुंचे कजोड़ सैनी ने मंत्री चौधरी को ज्ञापन सौंपकर पालिका द्वारा जारी पट्टे को फर्जी बताते हुए पट्टे को निरस्त करवाने के लिए निवेदन किया। ज्ञापन में बताया गया कि तत्कालीन पालिका प्रशासन से मिलीभगत कर के विद्या पत्नी जयप्रकाश सिंधी निवासी मालपुरा ने फर्जी तरीके से मेरे कब्जाशुदा प्लाट का पट्टा बना लिया। जबकि इस भूखण्ड को मैंने बरसों पहले खरीदा था, जब से मेरा कब्जा है। नगरपालिका मालपुरा द्वारा मेरे को नल कनेक्शन की एनओसी जारी की गई है और बिजली कनेक्शन लगे हुये है। तथा मेरे अलावा अन्य का कोई सरोकार नहीं है। उक्त जयप्रकाश सिन्धी ने नगरपालिका मालपुरा से सांठ गांठ कर गलत रूप से अपनी पत्नि के नाम पट्टा बना लिया, जिसकी जांच की जावे एंव उक्त पट्टा निरस्त किया जावे। साथ ही दोषी कर्मचारियो व उक्त जयप्रकाश सिन्धी व उसकी पत्नि के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की। जिस पर जलदाय मंत्री ने पालिका कार्यवाहक ईओ एसडीएम अमित चौधरी को निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …