मालपुरा न्यूज पोर्टल एसोसिएशन की बैठक संपन्न, अध्यक्ष व सचिव का चयन
मालपुरा (टोंक)। डिजिटल पत्रकारिता को सशक्त और संगठित बनाने के उद्देश्य से मालपुरा न्यूज पोर्टल एसोसिएशन की बैठक रविवार को रिद्धि सिद्धि रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। बैठक में ई-न्यूज फाउंडर मुकेश दाधीच को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और राजस्थान लाइव न्यूज़ 24 के सम्पादक गोपाल नायक को सचिव नियुक्त किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन से जुड़े सभी सदस्य सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नियमों का पालन करेंगे और निर्धारित मापदंडों को पूरा करेंगे। इसके साथ ही, आगामी बैठक में कार्यकारिणी के शेष सदस्यों की घोषणा की जाएगी। बैठक में निम्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सभी डिजिटल पोर्टल्स के संचालन में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए एक “पत्रकार सम्मान समारोह” आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सामूहिक हितों और चुनौतियों पर चर्चा कर आगामी रणनीतियां तय की गई। बैठक में एसोसिएशन से जुड़े सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की और मालपुरा में डिजिटल पत्रकारिता को नई ऊंचाईयों तक ले जाने का संकल्प लिया।