Breaking News

बस स्टैंड की बदहाल स्थिति, आए दिन होते हैं हादसे जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी ?

बस स्टैंड की बदहाल स्थिति, आए दिन होते हैं हादसे
जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी ?
मालपुरा (टोंक)। शहर के सरकारी मुख्य बस स्टैंड पर प्रतिदिन बसों से हजारों यात्री अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए सफर तय करते हैं। लेकिन वर्तमान में मुख्य बस स्टैंड की स्थिति बदहाल हो चुकी है। शहर के मुख्य बस स्टैंड पर सुविधाओं के नाम पर भी कुछ नही है। ना यात्रियों के लिए प्रतिक्षालय की व्यवस्था है और ना ही निःशुल्क सुलभ कॉम्प्लेक्स की। सर्दी गर्मी और बरसात में यात्रियों को सिर छुपाने के लिए दुकानों का सहारा लेना पड़ता है। गर्मी और बारिश के मौसम में तो स्थिति और बदहाल हो जाती है। चिलचिलाती धूप से बचने के लिए यात्रियों के लिए बस स्टैंड पर कोई व्यवस्था नहीं है। बारिश में भीगने से बचने के लिए भी यात्रियों को दुकानदारों की शरण लेनी पड़ती है। बरसाती पानी के निकासी की उचित व्यवस्था नही होने से पूरा बाजार और बस स्टेण्ड पानी से लबालब हो जाता है। वहीं बस स्टैंड पर निःशुल्क सुलभ शौचालय के अभाव में महिला यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। हालांकि बस स्टेण्ड पर रोटरी क्लब द्वारा सुलभ कॉम्प्लेक्स तो संचालित है। लेकिन यहां महिलाओं से लघुशंका जाने के लिए पांच रुपए शुल्क वसूल किया जाता है। पैसे के अभाव में कई महिलाओं को मजबूरन खुले में लघुशंका जाना पड़ता है। चारों तरफ बस स्टैंड पर गन्दगी का आलम है। जिससे यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। जिन बसों से यात्री सफर करते हैं, वो भी बस स्टैंड की बदहाल स्थिति के कारण रामभरोसे है। बस स्टैंड पर बने नालों के गड्डों में आए दिन टायर गिरने से बसें खराब होती रहती है। जिससे यात्री अपने गंतव्य स्थान तक भी नही पहुंच पाते हैं। मजबूरन यात्रियों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। जिससे यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त भार भी पड़ता है। शनिवार को भी एक सरकारी बस जो मालपुरा बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर टोडारायसिंह जा रही थी। अचानक बस का टायर बस स्टैंड पर स्थित टूटे हुए नालों के गड्ढे में गिरने से बस खराब होकर क्षतिग्रस्त हो गई। मुख्य सड़क पर बस के खराब हो जाने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बस के परिचालक ने बताया कि मालपुरा बस स्टैंड से टोडारायसिंह के लिए यात्रियों को लेकर रवाना हुए ही थे कि बस का टायर गड्ढे में जा गिरा। जिससे बस का गियर और इंजन की नलकी फट जाने से बस खराब हो गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। बस स्टैंड की मुख्य सड़क पर नालों के ऊपर रखे फेरोकवर टूट जाने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। लेकिन पालिका प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है।

Check Also

रामकिशन साहू के वरदान बना सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांवों की ओर शिविर

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor रामकिशन साहू के वरदान बना सुशासन सप्ताह-प्रशासन …