अज्ञात शिकारियों ने आधा दर्जन नीलगाय का किया शिकार
टोडारायसिंह रिपोर्ट उमाशंकर शर्मा
टोडारायसिंह (केकड़ी)। थानांतर्गत कृषि मण्डी के निकट पीछे स्थित खेतों में अज्ञात शिकारियों ने आधा दर्जन नीलगाय (रोजडे) का शिकार कर लिया। इधर, सूचना पर वनविभाग की टीम के मौके पर पहुंचते ही शिकारी मौके से फरार हो गए। वहीं टीम ने मौके से रोजड़ों के अपशिष्ठ (मांस) के साथ परिवहन में प्रयुक्त शिकारियों की कार व बाइक बरामद की है।
जानकारी के अनुसार कृषि मण्डी के निकट खेतों में आधा दर्जन मृत नीलगाय (रोजड़े) के अवशेष पड़े होने के साथ मौके पर शिकारी व उपयुक्त वाहन की सूचना मिली। सूचना पर वनपाल सुरेश मीणा, वनकर्मी अमरचंद जाट, रामअवतार, वन्यजीव प्रेमी कमलेश गुर्जर मौके पर पहुंचे। इसी बीच शिकारी मौके से फरार हो गए तथा प्रयुक्त कार व बाइक के साथ मृत रोजड़ों के अपशिष्ट मौके पर छोड़ गए।
वनपाल ने बताया कि अज्ञात शिकारियों ने कृषि मण्डी के पीछे खेतों से उक्त घटना को अंजाम दिया है। लेकिन कार खराब होने से उसे ठीक कराने को लेकर इधर-उधर घुम रहे थे। विभागीय टीम ने मौके से करीब चार रोजड़ों की हत्या कर निकाले गए अपशिष्ट (मांस) तथा प्रयुक्त वाहन कार व बाइक को बरामद किया है। विभाग के तहत मृत नीलगाय के अवशेष का पोस्टमार्टम करवां उसे दफनाया गया वही अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।