Breaking News

25 छात्राओं को साइकिलों का किया गया वितरण

25 छात्राओं को साइकिलों का किया गया वितरण
मालपुरा (टोंक)। राज्य सरकार द्वारा बालिकाओ को पढाई हेतु दी जाने वाली साइकिलों का वितरण गुरुवार को विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में प्रधानाचार्य हंसराज जाट द्वारा किया गया। वितरण प्रभारी शिक्षक संदीप इन्दोरिया ने बताया कि विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की 25 छात्राएं इस योजना से लाभान्वित हुई है। वही प्रधानाचार्य जाट ने बालिकाओ को अध्ययन हेतु प्रेरित किया। साईकल प्राप्त कर बालिकाओ के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य विनीता चौधरी, अदिति गोयल, तेजेश्वरी सरावता, अरविंद त्रिपाठी, श्रवण लाल एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Check Also

पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला प्रबंधन समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला …