सुशासन सप्ताह, प्रशासन गांवों की ओर 19 दिसंबर से-डॉ. सौम्या झा
टोंक, 17 दिसंबर। प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह 2024 के तहत प्रशासन गांवों की ओर का आयोजन किया जाएगा। शिविर जिले में 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने बताया कि 19 दिसंबर को निवाई, पीपलू, 20 को टोंक, मालपुरा एवं 23 दिसंबर को देवली एवं उनियारा में कैंपों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि शिविर के नोडल अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी प्रभारी एवं विकास अधिकारी सह प्रभारी होंगे।
Check Also
अज्ञात शिकारियों ने आधा दर्जन नीलगाय का किया शिकार
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor अज्ञात शिकारियों ने आधा दर्जन नीलगाय का …