Breaking News

राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ राज्य स्तरीय समारोह का जिलेभर में लाइव प्रसारण देखा

राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ राज्य स्तरीय समारोह का जिलेभर में लाइव प्रसारण देखा
टोंक, 17 दिसंबर। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में मंगलवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को जिलेभर में लाइव प्रसारण देखा गया।
जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौकरिया, जिला परिषद के सीईओ परशुराम धानका, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा एवं कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने जिला परिषद सभागार में कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखा।

इसके साथ ही, विभिन्न जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत कार्यालयों में अधिकारी-कार्मिकों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने सजीव प्रसारण के माध्यम राज्य स्तरीय समारोह का लाभ लिया। जिलेभर से करीब 8 हजार से अधिक लोगों ने जयपुर पहुंचकर राज्य स्तरीय समारोह में भाग लिया। जयपुर जाने वाले लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों से संबंधित कैलेंडर, फोल्डर, बुकलेट आदि का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना के लिए एमओए भी किया गया।

Check Also

घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक इस्तेमाल, कालाबाजारी पर अंकुश नहीं..?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक इस्तेमाल, कालाबाजारी पर …