विद्यार्थी अंतिम तिथि से पूर्व परीक्षा फॉर्म भर हार्ड कॉपी महाविद्यालय में जमा करवाए – प्राचार्य
मालपुरा (टोंक)।
राजकीय महाविद्यालय, मालपुरा के प्राचार्य ने मंगलवार को प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि महाविद्यालय में S BA / B.Sc प्रथम सेमेस्टर, बीए भाग तृतीय एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं के सत्र 2024-25 के समस्त नियमित / स्वयंपाठी विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म दिनांक 23.12.24 तक भरे जा रहे हैं। समस्त विद्यार्थी अंतिम तिथि से पूर्व अपना ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरकर आवेदन पत्र की हॉर्डकॉपी महाविद्यालय में आवश्यक रूप से जमा करवा देवें।