Breaking News

राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन फॉर विकसित राजस्थान का हुआ आयोजन

राज्य सरकार की वर्षगांठ के तहत रन फॉर विकसित राजस्थान का हुआ आयोजन
टोंक, 12 दिसंबर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को रन फॉर विकसित राजस्थान 2024 का आयोजन हुआ।
रन विवेकानंद सर्किल, गांधी खेल मैदान से शुरू होकर रोडवेज डीपो चौराहा, नेहरू पार्क होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठी नातमाम पहुंची। इसे देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौकरिया, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा, जिला परिवहन अधिकारी संपतराम वर्मा समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान विकसित भारत विकसित राजस्थान के संकल्प से युवाओं में उत्साह नजर आया। रन में पीआरओ अपूर्व शर्मा, जनसम्पर्क कर्मी रिजवान अनीस, जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार, सीडीईओ सुशीला करनानी, डीईओ मीना लसारिया, एडीईओ चौथमल चौधरी, महिला एवं बाल विकास के पवन कुमार शर्मा, महिला पर्यवेक्षक शगुफ्ता खान, स्काउट गाइड के सीओ गिरिराज गर्ग एवं एनसीसी के लेफ्टिनेंट मोहम्मद बाकिर हुसैन समेत एनसीसी, एनएसएस, रोवर स्काउट, रेंजर गाइड, पुलिस, आरएसी, होमगार्ड, खिलाड़ी, विभिन्न राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों के विद्यार्थी, स्वयं सहायता समूह, राजकीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए।

Check Also

सुबह 8 बजे से होगी रन फॉर विकसित राजस्थान से शुरुआत जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने दिए प्रभारी अधिकारियों को निर्देश

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार के एक साल पूरा होने …